दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नाइजर में इस्लामी कट्टरपंथियों के हमले में 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत

लंबे समय से इस्लामी कट्टरपंथ से पीड़ित नाइजर में अधिकारी जनगणना कर रहे थे, जिनकी सुरक्षा में कुछ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी, तभी मोटरसाइकिल सवार इस्लामी कट्टरपंथियों ने 14 सुरक्षा कर्मियों की हत्या कर दी. पढ़ें विस्तार से...

islamic-extremists-attack-in-niger
नाइजर में इस्लामी कट्टरपंथियों के हमले में 14 की मौत

By

Published : Dec 27, 2019, 5:03 PM IST

नियामी : पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में मोटरसाइकिल सवार इस्लामी कट्टरपंथियों ने 14 सुरक्षा कर्मियों की हत्या कर दी. यह सुरक्षाकर्मी चुनाव अधिकारियों की सुरक्षा में लगे थे.

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में विद्रोहियों ने 71 सैनिकों की हत्या कर दी थी.

गौरतलब है कि यह हमला बुधवार रात को सनम के निकट हुआ. यह स्थान राजधानी नियामी से करीब 200 किमी की दूरी पर है.

अधिकारी इलाके में जनगणना कर रहे थे. सुरक्षा कर्मी उन्हीं की सुरक्षा में तैनात किए गए थे.
यहां अगले साल चुनाव होने हैं.

पढ़ें : नाइजर में संदिग्ध आतंकी हमला, 70 जवानों की मौत की आशंका

वक्तव्य में कहा गया मारे गए लोगों में से सात सैन्य पुलिस अधिकारी और सात राष्ट्रीय गार्ड के सदस्य हैं.

नाइजर लंबे समय से इस्लामी कट्टरपंथ से पीड़ित है क्योंकि इसकी सीमा नाइजीरिया से लगती है जहां बोको हरम के उग्रवादी दशकों से हमलों को अंजाम देते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details