दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

116 अवैध प्रवासियों को लीबिया से नाइजर भेजा गया - illegal migrants sent from libya to niger

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन ने लीबिया में फंसे अवैध प्रवासियों को उनके मूल देश लौटाने की व्यवस्था के तहत 116 अवैध प्रवासियों को लीबिया से नाइजर भेजा. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
लीबिया से नाइजर भेजे गए अवैध प्रवासी

By

Published : Feb 6, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:28 AM IST

त्रिपोली : अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन (आईओएम) ने कहा कि 116 अवैध प्रवासियों को लीबिया से नाइजर भेजा गया है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार आईओएम ने बुधवार को ट्वीट किया, 'आईओएम ने लीबिया के सहयोग से एक चार्टर विमान से 116 अवैध प्रवासी मंगलवार को नाइजर की राजधानी नियामे पहुंचे.

आईओएम ने कहा कि वहां मौजूद स्टाफ ने प्रवासियों को पंजीकरण कराने, स्वास्थ्य मदद और आगे के परिवहन के लिए सहायता की.

आईओएम एक स्वयंसेवी ह्यूमेनिटेरियन रिटर्न कार्यक्रम चलाता है, जिसके तहत लीबिया में फंसे अवैध प्रवासियों को उनके मूल देश लौटाने की व्यवस्था की जाती है.

पढ़ें- इजराइल में भारतीय दंपति बच्चों समेत गिरफ्तार, अवैध रूप से रहने का आरोप

आईओएम के अनुसार, लीबिया में इस समय 6,50,000 से ज्यादा अवैध प्रवासी हैं, जिनमें 6,000 को डिटेंशन सेंटरों में रखा गया है.

दिवंगत नेता मुअम्मर गद्दाफी की सरकार गिरने के बाद से लीबिया में 2011 से असुरक्षा और हिंसा का माहौल होने के कारण अवैध प्रवासी उत्तर अफ्रीकी देश से भूमध्य सागर को पार कर यूरोप जाने की कोशिश करते हैं. इनमें ज्यादातर अफ्रीकी प्रवासी हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details