त्रिपोली : अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन (आईओएम) ने कहा कि 116 अवैध प्रवासियों को लीबिया से नाइजर भेजा गया है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार आईओएम ने बुधवार को ट्वीट किया, 'आईओएम ने लीबिया के सहयोग से एक चार्टर विमान से 116 अवैध प्रवासी मंगलवार को नाइजर की राजधानी नियामे पहुंचे.
आईओएम ने कहा कि वहां मौजूद स्टाफ ने प्रवासियों को पंजीकरण कराने, स्वास्थ्य मदद और आगे के परिवहन के लिए सहायता की.
आईओएम एक स्वयंसेवी ह्यूमेनिटेरियन रिटर्न कार्यक्रम चलाता है, जिसके तहत लीबिया में फंसे अवैध प्रवासियों को उनके मूल देश लौटाने की व्यवस्था की जाती है.