लिसबॉन: अटलांटिक महासागर में उठने वाला तूफान लॉरेंजो काफी शक्तिशाली बताया जा रहा है. ये वर्तमान में महासागर के बीचों-बीच है. ये पांच श्रेणी के तूफानों की सूची में शामिल किया गया है. यूएसए के राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने इस बात की जानकारी दी है.
यूएसए के राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लॉरेंजो पांच श्रेणी में आने वाले तूफानों में से एक है. उत्तर और पूर्वी अटलांटिक बेसिन में अब तक आए तूफानों में ये सबसे खतरनाक माना जा रहा है. अलग-अलग पैमानों पर नापे जाने के बाद ये जानकारी हासिल की गई है.'
अटलांटिक महासागर से लगे अफ्रीका के समुद्री इलाकों में सोमवार को तूफान उठते देखा गया. अफ्रीका के केप वर्दे द्वीप के पास ही इस तूफान का केंद्र बताया जा रहा है.