खारतूम: सूडान में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर सेना की हिंसक कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.
सेना को उमर अल बशीर को सत्ता से हटाने पर मजबूर करने में प्रदर्शन आंदोलन अप्रैल में सफल रहा था. इसके बाद से प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि सत्ता संभालने वाले जनरल असैन्य हाथों में सत्ता सौंपे.
पढ़ें:सूडान में सैन्य शासकों ने धरने पर बैठे लोगों पर की कार्रवाई, 35 की मौत
आपको बता दें कि, इससे पहले मृतकों की संख्या 40 थी लेकिन सूडान चिकित्सकीय समिति ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में खारतूम में बुधवार को कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले मंगलवार को भी 10 लोगों मारे गए थे.
उसने बताया कि पिछले दो दिनों में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.
गौरतलब है कि सूडान की सेना ने सेना मुख्यालय के बाहर कई सप्ताह से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सोमवार को गोलीबारी की थी जिसमें कई प्रदर्शनकारी मारे गए थे और कई घायल हो गए थे.