काहिरा : मिस्र की राजधानी काहिरा (Egypts capital Cairo) में एक घर में गैस लीक होने के कारण उसमें रह रहे परिवार के सात सदस्यों की मौत (Seven family members died) हो गई. पुलिस अधिकारियों ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- टोयोटा ने अधिक काम व उत्पीड़न के बाद आत्महत्या के लिए मांगी माफी
बयान के मुताबिक हादसा सोमवार को काहिरा के शराबिया इलाके में हुआ, जिसमें एक दंपति और उसके पांच बच्चों की दम घुटने के कारण मौत हो गई. बच्चों की उम्र 13 से 26 साल के बीच थी. लगभग दस करोड़ आबादी वाले मिस्र में गैस लीक होने और आग लगने की घटनाएं बेहद आम हैं, खासकर घनी बस्तियों और गरीब इलाकों में, जहां सुरक्षा उपायों का पालन नहीं किया जाता. पिछले महीने काहिरा के फैसल इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लगने के कारण चार बच्चों की मौत हो गई थी.
(पीटीआई-भाषा)