जोहानिसबर्ग : नेल्सन मंडेला के साथ नोबेल शांति पुरस्कार साझा करने वाले दक्षिण अफ्रीका में श्वेत अल्पसंख्यक शासन के अंत को आखिरी रंगभेद राष्ट्रपति के तौर पर देखने वाले एफ डब्ल्यू डी क्लार्क का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
एफ डब्ल्यू डी क्लार्क फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि केप टाउन के फ्रेसनाय इलाके स्थित घर में डी क्लार्क का निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे.