दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति अनवर सादत की पत्नी का निधन - अरब नेता अनवर सादत की पत्नी जहां सादत

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति तथा इजराइल के साथ शांति समझौता करने वाले पहले अरब नेता अनवर सादत की पत्नी जहां सादत का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थीं. देश की सबसे बड़ी सरकारी समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है.

wife dies
wife dies

By

Published : Jul 9, 2021, 5:04 PM IST

काहिरा :हाल में स्थानीय मीडिया में आईं खबरों में बताया गया था मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति अनवर सादत की पत्नी जहां सादत मिस्र के एक अस्पताल में भर्ती थीं और कैंसर का इलाज करा रही थीं. जहां के परिवार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पिछले साल उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया था, लेकिन घर लौटने के कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी के कार्यालय ने शुक्रवार को जहां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें मिस्रवासियों के लिए आदर्श महिला करार दिया. साथ ही उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया और काहिरा में एक मुख्य सड़क का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की गई.

यह भी पढ़ें-बच्चों में कोरोना से गंभीर बीमारी और मृत्यु का जोखिम बहुत कम : अध्ययन

जहां का जन्म अगस्त 1933 में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उनकी मां ब्रिटिश थीं. साल 1949 में उनका विवाह उस समय सैन्य अधिकारी रहे अनवर सादत से हुआ था, जो बाद में 1970 से लेकर 1981 में उनकी हत्या किए जाने तक मिस्र के राष्ट्रपति रहे. उनके यहां तीन बेटियों और एक बेटे का जन्म हुआ था. बेटियों का नाम नोहा, गिहान और लुबना जबकि बेटे का नाम जमाल रखा गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details