काहिरा :हाल में स्थानीय मीडिया में आईं खबरों में बताया गया था मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति अनवर सादत की पत्नी जहां सादत मिस्र के एक अस्पताल में भर्ती थीं और कैंसर का इलाज करा रही थीं. जहां के परिवार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पिछले साल उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया था, लेकिन घर लौटने के कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी के कार्यालय ने शुक्रवार को जहां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें मिस्रवासियों के लिए आदर्श महिला करार दिया. साथ ही उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया और काहिरा में एक मुख्य सड़क का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की गई.