दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण सूडान में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

दक्षिण सूडान में राजधानी जुबा में मंगलवार को एक मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई. यह जानकारी हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यहां दी. पढ़ें पूरी खबर...

विमान
विमान

By

Published : Nov 2, 2021, 9:40 PM IST

जूबा (दक्षिण सूडान) : दक्षिण सूडान में राजधानी जुबा में मंगलवार को एक मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई. यह जानकारी हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यहां दी.

यह अभी पता नहीं चल सका है कि जुबा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ऑप्टिमम एविएशन लिमिटेड (Optimum Aviation Ltd) का यह मालवाहक विमान किस कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान देश के उत्तरी हिस्से में स्थित अपर नाइल राज्य के माबन काउंटी जा रहा था.

हवाई अड्डे के निदेशक कुर कुओल ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, पायलट और चालक दल के सदस्यों सहित पांच लोगों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि दो रूसी नागरिक और दक्षिण सूडान के नागरिक मारे गए.

पढ़ें :मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

बता दें, चार्टर्ड विमान एंटोनोव ईंधन कार्गो लेकर जा रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details