तंजानिया : तंजानियाई अधिकारियों ने कहा कि 500 स्वयंसेवक अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो में आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
आग की लपटों को मीलों दूर से देखा जा सकता था.
तंजानिया नेशनल पार्क के एक बयान में कहा गया है कि स्वयंसेवकों द्वारा आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है.
माउंट किलिमंजारो में फैली आग प्रवक्ता पास्कल शेल्यूटे ने कहा कि किफुनिका हिल में आग लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि एक पर्यटक द्वारा खाना गर्म करने के कारण आग लगी है.
पढ़ें :-अमेरिका के जंगलों में लगी आग, कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
पर्यटन गतिविधियां अभी भी चल रही हैं. उन्होंने पर्यटकों को उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है. बता दें कि यह पहाड़ हाइकर्स और पर्वतारोहियों के बीच लोकप्रिय है.
माउंट किलिमंजारो दुनिया का सबसे ऊंचा मुक्त-खड़ा पर्वत है, जिसकी ऊंचाई 19,443 फीट (5,930 मीटर) है.