दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण लीबिया में लीबियन नेशनल आर्मी के बलों पर आईएस का हमला, नौ लोगों की मौत - world health organisation

दक्षिण लीबिया में खलीफा हफ्तार के समर्थक बलों ने लीबियन नेशनल आर्मी के प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया जिसमें करीब नौ लोगों की मौत हो गई.

लीबियन नेशनल आर्मी के बलों पर आईएस का हमला

By

Published : May 5, 2019, 3:34 PM IST

Updated : May 5, 2019, 4:05 PM IST

त्रिपोली: दक्षिण लीबिया में शक्तिशाली खलीफा हफ्तार के समर्थक बलों को निशाना बना कर हमला किया. इस हमले में करीब नौ लोगों की मौत हो गई है. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.

शहर के मेयर हामिद अल खयाली ने बताया कि आईएस आतंकवादियों को आपराधिक समूहों और भाड़े के लोगों का समर्थन प्राप्त है.

लीबिया में संघर्ष की फुटेज

उन्होंने शहर के दक्षिण में सेभा शहर में एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया.इस शहर पर हफ्तार के बलों का कब्जा है.

आईएस ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है. आईएस ने कहा है कि उसने हफ्तार के लड़ाकों पर हमला किया और उनके ठिकानों में बंद कैदियों को मुक्त करा लिया है.

लीबियन नेशनल आर्मी के बलों पर आईएस का हमला

सेना पर हफ्तार की स्वयंभू लीबियन नेशनल आर्मी का नियंत्रण है जो कि संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त सरकार का विरोध करता है.

पढ़ें- श्रीलंका ने ISIS से जुड़े स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया

आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक लीबियन नेशनल आर्मी और आईएस के बीच चल रहे संघर्ष में अब तक 270 से अधिक लोग मारे गए हैं, और लगभग 1,300 घायल हुए हैं. इसके अलावा करीब 30,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.

Last Updated : May 5, 2019, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details