मोगादिशु :सोमाली सेना के दो शिविरों में शनिवार को एक ही समय पर हुए विस्फोट में कम से कम नौ सैनिकों की मौत हो गई. सेना ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावरों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी कट्टरपंथी समूह अल-शबाब ने ली है.
इस बीच एक अन्य घटना में एक आत्मघाती हमलावर ने राजधानी मोगादीशु में विस्फोट किया, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
स्थानीय मीडिया से बातचीत में सोमाली नेशनल आर्मी के जनरल ओदावा यूसूफ रागेह ने सेना के दो शिविरों में हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि अल-शबाब को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और वे कुछ मरे अपने कमांडरों का शव भी नहीं ले जा सके. उन्होंने बताया कि सेना भागे हुए हमलावरों का पीछा कर रही है.