जोहानसबर्ग : अदालत की अवमानना के मामले में 15 महीने जेल की सजा काट रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा (Former South African President Jacob Zuma)को शुक्रवार को चिकित्सा निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सुधार सेवा विभाग के प्रवक्ता सिंगाबाखो नक्सुमालो के हवाले से कहा, 'नियमित निरीक्षण ने जूमा को अस्पताल में भर्ती करने के लिए प्रेरित किया.'
प्रवक्ता ने कहा कि एस्टकोर्ट सुधार केंद्र में पूर्व राष्ट्रपति की स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों के लिए दक्षिण अफ्रीकी सैन्य स्वास्थ्य सेवाओं की भागीदारी की आवश्यकता है.
नक्सुमलो ने कहा कि कैदियों को चिकित्सा ध्यान, उचित पोषण, पढ़ने की सामग्री और नजरबंदी की शर्तों का अधिकार है, जो मानव गरिमा के अनुरूप हैं.
कभी रंगभेद के खिलाफ लड़ाई के लिए जाने जाने वाले जूमा को अदालती आदेशों की अवहेलना करने के लिए जेल भेज दिया गया है.