काहिरा :लीबिया के पास हुए एक हादसे में जहाज पर सवार 74 प्रवासियों के डूबने की खबर है. यूएन की एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक नाव पर सवार 120 लोगों में से 46 लोगों को बचा लिया गया, जबकि बाकी लोग डूब गए.
हादसे के बाद लीबिया के तटरक्षक बल और मछुआरों ने जहाज पर सवार कई महिलाओं और बच्चों को डूबने से बचाया और सभी को समुद्र के किनारे तक लाए. कई लोगों को रेस्क्यू किए जाने का वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, लीबियाई बंदरगाह अल-खुम्स के पास यह जहाज डूब है.
वहीं इस मामले में एक इटालियन कोस्ट गार्ड ने कहा कि चिकित्सा देखभाल की जरूरत वाले पांच प्रवासियों को ओपन आर्म्स जहाज से यूरोप में एयरलिफ्ट किया गया है, साथ ही एक मृत बच्चे का शव भी रेस्क्यू किया गया है.