दिल्ली

delhi

कोरोना वायरस से निपटने के लिए इथियोपिया में आपातकाल घोषित

By

Published : Apr 8, 2020, 10:49 PM IST

इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 52 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

अदीस अबाबा : इथियोपिया ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी. देश में अब तक कोरोना वायरस से 52 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रधानमंत्री अबिय अहमद के 2018 में सत्ता में आने के बाद से उनके शासनकाल में देश में यह पहला आपातकाल है. वह अपने देश में राजनीतिक स्वतंत्रताओं का विस्तार करने में योगदान के लिए पिछले साल का नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.

अहमद ने एक बयान में कहा, 'कोरोना वायरस महामारी बदतर होती जा रही है, इसलिए इथियोपियाई सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 93 के तहत आपातकाल की घोषणा की है.'

उन्होंने कहा, 'मैं सभी का आह्वान करता हूं कि सरकारी संस्थाओं और अन्य ऐसे लोगों के साथ मिलकर खड़े हों जो इस समस्या से उबारने की कोशिश कर रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details