नैरोबी : इथियोपिया की सरकार ने संकट से घिरे टिग्रे क्षेत्र को हमेशा के लिए विद्रोहियों से मुक्त करने के लिए देश के सभी सक्षम नागरिकों से युद्ध के लिए सेना में शामिल होने का मंगलवार को आग्रह किया.
युद्ध में शामिल होने का आह्वान करना एक बुरा संकेत है कि इथियोपिया की 10 करोड़ 10 लाख की आबादी को संघर्ष की ओर धकेला जा रहा है. प्रधानमंत्री आबेय अहमद ने पहले घोषणा की थी कि यह संघर्ष कुछ ही हफ्तों में खत्म हो जाएगा.
यह जानलेवा लड़ाई अब टिग्रे के बाहर पड़ोसी क्षेत्रों तक फैल गई है और अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश में यह संघर्ष पूर्वी अफ्रीकी प्रायद्वीप को भी अस्थिर कर सकता है.
इसे भी पढ़े-तालिबान ने तीन और सूबों की राजधानियों पर कब्जा किया : अफगान अधिकारी
मंगलवार को की गई इस घोषणा से सरकार द्वारा जून में घोषित एकतरफा संघर्ष विराम खत्म हो गया है. जून में उसकी सेना टिग्रे से पीछे हट गई थी. इस नई घोषणा से नौ महीने से चल रहे युद्ध में मृतकों की संख्या बढ़ना भी तय है. इसमें अब तक हजारों लोग मारे गए, व्यापक पैमाने पर सामूहिक बलात्कार हुए और समुदायों का विस्थापन हुआ.