जोहानिसबर्ग : महात्मा गांधी की पोती इला गांधी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हाल में हुई हिंसा के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के पुनर्निर्माण प्रयासों में उसकी मदद करनी चाहिए.भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन आयोजित एक संगोष्ठी के दौरान भारतीय वाणिज्य दूतावास से एक प्रतिनिधि के रूप में महात्मा गांधी की पोती इला गांधी ने कहा कि डरबन के उत्तर में विशाल भारतीय बस्ती फीनिक्स में हाल ही में हुई हिंसा में कहा जिसने निवासियों और तीन पड़ोसी अनौपचारिक बसावटों के काले लोगों के बीच तनाव पैदा किया है.उसके लिए आपराधिक मंशा वाले लोग जिम्मेदार थे जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
गांधी ने कहा, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि पूरा समुदाय या एक पूरा इलाका नस्ली है और इन कुछ घटनाओं के जिम्मेदार हैं. जैसा कि हम शांति स्थापित कर रहे हैं, इन सबसे एक अच्छी बात सामने आई है, वह है लोगों के बीच एकता अभी भी है.
इसे भी पढ़े-काबुल में दक्षिण कोरियाई दूतावास अस्थायी रूप से बंद