काहिरा :सरकारी संवाद एजेंसी एमईएनए ने यह जानकारी दी कि काहिरा की एक अदालत ने 2019 में, समूह के नेता मोहम्मद बदी सहित दस नेताओं को मिस्र के 2011 के विद्रोह के दौरान पुलिसकर्मियों की हत्या और जेल से कैदियों को भगाने के आरोप में दोषी ठहराया था.
लंबे समय से शासन कर रहे हुस्नी मुबारक के सत्ता से हटने के साथ उस विद्रोह का अंत हुआ था. आरोपियों को करीब 20,000 कैदियों को भागने में मदद करने तथा विदेशी आतंकवादी समूहों-फलिस्तीनी हमास और लेबनान के हिजबुल्लाह के साथ साजिश कर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने का दोषी पाया गया था.