दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मिस्र की अदालत ने 10 इस्लामी नेताओं की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा - Egyptian court upholds life sentences

मिस्र की सर्वोच्च अपीलीय अदालत ने रविवार को प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रमुख सहित उसके दस नेताओं की आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा.

-leaders
-leaders

By

Published : Jul 11, 2021, 10:37 PM IST

काहिरा :सरकारी संवाद एजेंसी एमईएनए ने यह जानकारी दी कि काहिरा की एक अदालत ने 2019 में, समूह के नेता मोहम्मद बदी सहित दस नेताओं को मिस्र के 2011 के विद्रोह के दौरान पुलिसकर्मियों की हत्या और जेल से कैदियों को भगाने के आरोप में दोषी ठहराया था.

लंबे समय से शासन कर रहे हुस्नी मुबारक के सत्ता से हटने के साथ उस विद्रोह का अंत हुआ था. आरोपियों को करीब 20,000 कैदियों को भागने में मदद करने तथा विदेशी आतंकवादी समूहों-फलिस्तीनी हमास और लेबनान के हिजबुल्लाह के साथ साजिश कर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने का दोषी पाया गया था.

यह भी पढ़ें-अमेरिका के पश्चिमी राज्यों में गर्म हवाओं के कारण और भड़की जंगल की आग

इस बीच एक अदालत ने देश के सबसे पुराने इस्लामी संगठन के आठ नेताओं को बरी कर दिया जिन्हें पहले 15 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details