दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुबई सरकार शत प्रतिशत कागजरहित दुनिया की पहली सरकार बनी: शेख हमदान - शेख हमदान

दुबई सरकार में सभी आंतरिक, बाहरी लेनदेन और प्रक्रियाएं अब शत प्रतिशत डिजिटल हैं तथा एक व्यापक डिजिटल सरकारी सेवा मंच इसका प्रबंधन करता है.

दुबई
दुबई

By

Published : Dec 13, 2021, 6:52 AM IST

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात के युवराज शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने घोषणा की कि दुबई सरकार शत प्रतिशत कागज रहित होने वाली दुनिया की पहली सरकार बन गई है, जिससे 1.3 अरब दिरहम (35 करोड़ डॉलर) और एक करोड़ 40 लाख श्रम घंटों की बचत हुई है.

दुबई सरकार में सभी आंतरिक, बाहरी लेनदेन और प्रक्रियाएं अब शत प्रतिशत डिजिटल हैं तथा एक व्यापक डिजिटल सरकारी सेवा मंच इसका प्रबंधन करता है.

पढ़ें:दिल्ली सरकार ने दुबई की एतिहाद एयरवेज़ कम्पनी को नोटिस भेजा

शेख हमदान ने शनिवार को एक बयान में कहा, इस लक्ष्य को हासिल करना जीवन के सभी पहलुओं को डिजिटल बनाने की दुबई की यात्रा में एक नए चरण की शुरुआत का प्रतीक है. इस यात्रा का आधार नवोन्मेष, कलात्मकता और भविष्य पर केंद्रित है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details