किन्शासा : कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के अशांत पूर्वी क्षेत्र में चरमपंथियों के हमलों में अक्टूबर से 60 जवान मारे गए हैं. कांगो की सेना ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
सेना के प्रवक्ता जनरल लियोन रिचर्ड कासोंगा ने बताया कि पूर्वी शहर बेनी के पास 'इस्लामिस्ट अलायड डेमोक्रेटिक फोर्सेस' (एडीएफ) के लड़ाकों के खिलाफ सैन्य मुहिम में 'दो महीने में 60 बहादुर जवानों' ने जान गंवाई.
उन्होंने बताया कि इस दौरान 175 जवान घायल हुए.