दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 5, 2020, 11:18 AM IST

ETV Bharat / international

मिलिशिया हमले में अक्टूबर से कांगो के 60 जवानों की मौत : सेना

कांगो में चरमपंथियों के हमलों में 60 जवान मारे गए. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि लड़ाकों के खिलाफ कार्रवाई में जवानों की मौत हुई है. उन्होंने आगे बताया कि कार्रवाई में 175 जवान घायल हुए हैं.

कांगो में मिलिशिया हमला
DR Congo troops killed

किन्शासा : कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के अशांत पूर्वी क्षेत्र में चरमपंथियों के हमलों में अक्टूबर से 60 जवान मारे गए हैं. कांगो की सेना ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

सेना के प्रवक्ता जनरल लियोन रिचर्ड कासोंगा ने बताया कि पूर्वी शहर बेनी के पास 'इस्लामिस्ट अलायड डेमोक्रेटिक फोर्सेस' (एडीएफ) के लड़ाकों के खिलाफ सैन्य मुहिम में 'दो महीने में 60 बहादुर जवानों' ने जान गंवाई.

उन्होंने बताया कि इस दौरान 175 जवान घायल हुए.

नागरिक संस्थाओं के आंकड़ों के अनुसार 30 अक्टूबर को एडीएफ के खिलाफ हमला शुरू होने के बाद से उसके लड़ाकों के हमले में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

इन आंकड़ों ने प्राधिकारियों की ढीली कार्रवाई के कारण लोगों में रोष पैदा कर दिया है.

पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को चेतावनी, न‍िशाने पर हैं देश के 52 ठिकाने

एडीएफ करीब 25 साल से क्षेत्र में सक्रिय है और आम नागरिकों एवं सुरक्षा बलों को निशाना बना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details