जोहानिसबर्ग:दक्षिण अफ्रीका में बड़ी संख्या में राजनयिकों और जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को यहां भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक समारोह में दीपीवाली मनाई. इस मौके पर जोहानिसबर्ग के मेयर जियॉफ माखुबो ने कहा कि इस साल कोविड-19 संबंधी पाबंदियों की वजह से प्रकाश का यह पर्व हर साल की तरह धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह शहर इस पर्व का सच्चे मायने में प्रतिनिधित्व करता है.
कार्यक्रम में शामिल हुए भारतीय मूल के लोग और राजनयिक
दक्षिण अफ्रीका में दीपावली के आयोजित समारोह में यहां इंडिया हाउस में भारत की महावाणिज्य दूत अंजू रंजन द्वारा आयोजित रात्रिभोज में मेयर ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से जोहानिसवर्ग 'प्रकाश का शहर' है. जब भी प्रवासी लोग स्वर्ण की तलाश में ग्रामीण इलाकों से शहर में आते थे, तो वे जोहानिसबर्ग को 'माबोनेंग' (सेसोथो भाषा में प्रकाश का शहर) कहते थे. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल स्थानीय लोगों, भारतीय मूल के लोगों और राजनयिकों को संबोधित करते हुए कहा कि इसलिए जब आप दीपावाली पर अंधेरे पर प्रकाश की जीत की बात करते हैं तो ऐसा जोहानिसर्ग शहर में भी होता है.