जोहानिस्बर्ग : दक्षिण अफ्रीका में कई मीडिया संगठनों ने पत्रिकाओं का प्रकाशन रोकने का फैसला किया है. इस फैसले की चपेट में देश की एक सदी से ज्यादा पुरानी 'फार्मर्स वीकली' भी आ सकती है.
कॉक्सटन एंड सीटीपी पब्लिशर्स एंड प्रिंटर्स लिमिटेड ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने अपनी 10 पत्रिकाओं का प्रकाशन रोकने का फैसला किया है. इनमें कंट्री लाइफ, एस्सेनशिअल, फूड एंड होम, गार्डन एंड होम, रूई एंड बोना शामिल हैं.
कंपनी का कहना है कि वह कोशिश करेंगे कि पुरानी 'फार्मर्स वीकली' और दूसरी लोकप्रिय 'पत्रिका लिविंग एंड लविंग' का प्रकाशन न रोका जाए. इसके लिए वह अन्य प्रकाशकों से बात करेंगे.