कांपल :युगांडा के विपक्षी राजनेता बॉबी वाइन को युगांडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है. यह एक दशक में देश में सबसे भयावह प्रदर्शन है. अगले साल की शुरुआत में चुनाव के पहले यह विरोध प्रदर्शन और बढ़ने की उम्मीद है.
गिरफ्तार किए जाने के बाद इगंगा के पूर्वी शहर में बॉबी को जमानत दी गई थी. 2021 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बॉबी ने कहा कि राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी जानते हैं कि हम गुलाम नहीं हैं और हम गुलाम बनना स्वीकार नहीं करेंगे, हम आजाद होंगे.