दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मोजाम्बिक में चक्रवाती तूफान केनेथ के कारण 3 लोगों की मौत, अलर्ट जारी - Three people die

मोजाम्बिक में चक्रवती तूफान के केनेथ ने बड़े स्तर पर तबाही मचा रखी है.

मोजाम्बिक में चक्रवती तूफान

By

Published : Apr 27, 2019, 11:56 AM IST

मापुटो: अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में चक्रवाती तूफान केनेथ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र ने बड़े पैमाने पर बाढ़ आने की चेतावनी दी है.

संयुक्त तूफान चेतावनी केंद्र ने कहा कि चक्रवात के आने से गुरुवार को कोमोरोस द्वीप पर 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगीं. इसके बाद हुई तबाही और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रवक्ता हर्वे वेरहोसेल ने कहा है कि अगले 10 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 600 मिलीमीटर से अधिक बारिश की संभावना है.

पढ़ें:श्रीलंका में तीन धमाकों की खबर, कोई हताहत नहीं

यह पहली बार है कि जब यह दक्षिणी अफ्रीकी देश साल में दो बार चक्रवाती तूफान की चपेट में आया है. एक माह पहले चक्रवाती तूफान इडाई ने यहां भारी तबाही मचाई थी. इडाई तूफान की चपेट में आने से मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे और मलावी में लगभग 150 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग लापता हो गए थे. वहीं, ग्रामीण इलाकों में सड़क और टेलीफोन संपर्क टूटने से हजारों लोग फंसे रह गए.

देखें वीडियो

संयुक्त राष्ट्र और सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इन तीन दक्षिण अफ्रीकी देशों में तूफान की चपेट में आकर 15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप पड़ने के साथ ही कई घर नष्ट हो गए हैं और क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details