दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए शुरू किया गया टीकाकरण - South Africa

दक्षिण अफ्रीका में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

कोविड टीकाकरण
कोविड टीकाकरण

By

Published : Aug 22, 2021, 3:29 PM IST

जोहानिसबर्ग :दक्षिण अफ्रीका में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने उम्मीद जताई है कि यदि देश में 18 से 35 वर्ष की आयु के 70 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूरा जाता है तो कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल की जा सकती है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में 18 से 35 साल के आयु वर्ग के लोगों की संख्या देश की कुल आबादी की एक तिहाई है. 2019 के आंकड़ों के मुताबिक देश की आबादी करीब 1.78 करोड़ है. दक्षिण अफ्रीका में वयस्कों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है और देश के विभिन्न हिस्सों में टीकाकरण केन्द्रों के बाहर युवाओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-तालिबान को पंजशीर में राजनीतिक समझौते की उम्मीद: रूसी राजदूत ने कहा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए एक सितंबर से देश में टीकाकरण अभियान के अंतिम चरण की शुरुआत करने का फैसला किया है.दक्षिण अफ्रीका में बीते कुछ दिनों में कोविड-19 के नए मामलों और इससे मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है.

देश के राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 14,312 नए मामले सामने आए हैं जबकि 289 मरीजों की मौत हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details