जोहानिसबर्ग :दक्षिण अफ्रीका में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने उम्मीद जताई है कि यदि देश में 18 से 35 वर्ष की आयु के 70 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूरा जाता है तो कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल की जा सकती है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में 18 से 35 साल के आयु वर्ग के लोगों की संख्या देश की कुल आबादी की एक तिहाई है. 2019 के आंकड़ों के मुताबिक देश की आबादी करीब 1.78 करोड़ है. दक्षिण अफ्रीका में वयस्कों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है और देश के विभिन्न हिस्सों में टीकाकरण केन्द्रों के बाहर युवाओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-तालिबान को पंजशीर में राजनीतिक समझौते की उम्मीद: रूसी राजदूत ने कहा