काहिरा (मिस्र) : सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक को नजरबंद (Abdallah Hamdok under house arrest) कर दिया गया है. सूडान के अधिकारियों ने कहा है कि सैन्य बलों ने कम से कम पांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को भी हिरासत में लिया है. इसी बीच सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन पार्टी ने जनता से संभावित तख्तापलट के विरोध में सड़क पर उतरने का आह्वान किया है.
सोमवार को सूडान में लोकतंत्र समर्थक मुख्य दल सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन (Sudanese Professionals' Association) ने कहा कि देश में इंटरनेट और फोन के सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं. दो अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी. यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है जब दो सप्ताह पहले ही सूडान के आम नागरिकों और सैन्य नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया था.