वॉशिंगटन : विश्वभर में कोरोना वायरस के मामले 16.99 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक कुल 16,99,631 केस सामने आ चुके हैं. गत वर्ष चीन में इस वायरस के सामने आने के बाद से 205 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 1 लाख 2 हजार 734 लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामाही से अब तक 3 लाख 76 हजार 254 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
अमेरिका में 18,000 से ज्यादा मौतें
अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. वहां संक्रमण के कारण 18,747 लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका दुनिया के सभी देशों को पीछे छोड़ चुका है. अमेरिका में पांच लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 5,02,876 लोगों को वायरस से संक्रमित पाया गया है.
स्पेन में 1.58 लाख संक्रमित
कोरोना वायरस से स्पेन में ही सर्वाधिक मौतें हुई हैं. देश में अब तक 18,849 लोगों की मौत हुई है और 1,58,273 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है.