वॉशिंगटन : कोरोना वायरस ने दुनिया के अधिकांश हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस वायरस के प्रकोप से विश्व की अर्थव्यवस्था भी तेजी से गिरती जा रही है. बता दें कि दुनियाभर में अब तक एक लाख 65 हजार 69 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 लाख 73हजार 39 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
दुनियाभर में कोरोना : 1.65 लाख से अधिक लोगों की मौत, 24 लाख से अधिक संक्रमित - corona in america
दुनियाभर में कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते अब तक 165,069 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के अलग-अलग देशों में 2,407,339 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में हैं.
ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 617,023 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमित लोगों में 20 अप्रैल की सुबह तक 1,625,247 से अधिक केस एक्टिव हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.
दूसरी तरफ अमेरिका में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40,000 को पार गई. तालिका के मुताबिक, देश में 40,565 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आधे मामले न्यूयॉर्क से हैं.