दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनिया : कोरोना से 1.60 लाख से अधिक मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार - हाथ साबुन से धोएं

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में देखा जा रहा है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक दुनियाभर में 2,330,945 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं 160,757 से अधिक लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है.

photo etvbharat
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By

Published : Apr 19, 2020, 8:14 AM IST

पेरिस : दुनियाभर में 23 लाख 30 हजार 945 से अधिक लोग कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए हैं, जबकि एक लाख 60 हजार 757 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर ने जारी किए हैं.

विश्व में 15 लाख 73 हजार 546 से अधिक एक्टिव केस सामने आये हैं. जबकि, दुनिया में अब तक कम-से-कम 4,97,600 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
पिछले साल दिसंबर में चीन में शुरू हुई यह महामारी अब तक पूरी दुनिया में फैल चुकी है.

महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित ब्रिटेन में संक्रमण के 11,4217 मामले सामने आये हैं और 15464 मौतें हुई हैं.

अमेरिका में यह महामारी सबसे तेज गति से फैल रही है, जो इस महामारी का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. अमेरिका में संक्रमण के अब तक 738,830 मामले सामने आये हैं, जबकि 39,014 लोगों की मौत हो चुकी है .कम-से-कम 68,285 लोग ठीक हो चुके हैं.

इटली दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां 23,227 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 175,925 मामले हैं.

इसके बाद स्पेन में 20,639 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 1,94416 मामले सामने आये हैं। फ्रांस में, 19,323 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमण के 1,51,793 मामले हैं. ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,031 है, जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या 80,868 है.

कई देश केवल गंभीर मामले की ही जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details