हैदराबाद/ वॉशिंगटन : जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक एक लाख 26 हजार 604 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 19 लाख 98 हजार 11 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 478,659 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
न्यूयॉर्क में 10,000 से ज्यादा मौतें
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ितों की संख्या 613,886 तक पहुंच गई है. वहीं 26 हजार, 47 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौत की संख्या 10,834 के पार जा पहुंची है.
इटली में 21,067 मृत
इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ितों की संख्या 162,488 तक पहुंच गई है. वहीं 21,067 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.