पेरिस/नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख से अधिक का आंकड़ा पार कर गए हैं. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार संक्रमण के अब तक कुल 16 लाख 3 हजार 648 मामले सामने आ चुके हैं. गत वर्ष चीन में इस विषाणु (वायरस) के सामने आने के बाद से 205 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 95 हजार 716 लोगों की मौत हो चुकी है.
राष्ट्रीय प्रशासनों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों से बनी तालिका संक्रमण के वास्तविक मामलों का केवल एक हिस्सा है. कई देश केवल गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं.
इटली में सर्वाधिक मौतें
इटली में 1,43,626 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 18,279 लोगों की मौत हो चुकी है. इस संक्रामक रोग से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप है जहां 7,72,592 मामले दर्ज किए गए और 61,118 लोगों की मौत हो गई.
अमेरिका में 16 हजार से अधिक मौतें
अमेरिका में जहां यह महामारी बहुत तेजी से फैल रही है वहां 16,691 लोगों की मौत समेत 468,566 मामले दर्ज किए गए हैं.
न्यूयॉर्क में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के रिकॉर्ड 799 मामले सामने आए. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को राज्य में मौत के 799 और उससे पहले शुक्रवार को 779 मामले सामने आए थे.