नई दिल्ली : विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 13,46,974 है. वहीं 74,702 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
चीन में दिसंबर में वायरस से संक्रमण का पहला मामला आने से लेकर अभी तक दुनिया के 202 देशों में 13,46,974 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से कम से कम 284,882 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है.
इटली में 1.32 लाख से ज्यादा संक्रमित
इटली में वैसे तो कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत फरवरी के अंत में हुई थी, लेकिन अब वहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 16,523 हो गई है. देश में 1,32,547 लोग संक्रमित हैं जबकि 21,815 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है.