नई दिल्ली/वॉशिंगटन : विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख 56 हजार 780 तक पहुंच चुकी है. वहीं इस वायरस के प्रकोप से अब तक 79 हजार 385 लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका के न्यूर्याक में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकडा है. न्यूयार्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने इसकी जानकारी दी.
कुओमो ने आगाह किया है कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ सकती है.
कोरोना वायरस पर नियमित ब्रीफिंग में उन्होंने बुधवार को कहा, दुखद समाचार केवल दुखद ही नहीं है. दुखद समाचार असल में भयानक है. मरने वालों की संख्या एक दिन में अबतक सबसे अधिक है. यह संख्या 779 तक पहुंच गयी है. आप मरने वालों की संख्या देखेंगे तो यह धीरे धीरे बढ रही है और यह नयी उंचाई तक पहुंच गयी है ।
मंगलवार को न्यूयार्क में कोरोना वायरस से 731 लोगों की मौत हो गयी थी जो उस दिन तक सर्वाधिक थी.
कुओमो ने कहा कि 9—11 के आतंकवादी हमले में 2753 लोग मारे गये थे जबकि कोरोना वायरस के कारण न्यूयार्क में 6268 लोगों की मौत हो चुकी है ।
पिछले 24 घंटों में फ्रांस में कोरोना वायरस से 541 मौतें
फ्रांस में बुधवार को कोविड-19 से अस्पताल में 541 लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 10,869 तक पहुंच गया.
शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सेलोमन ने पत्रकारों को बताया कि फिलहाल 7,148 लोगों की हालत गंभीर है और वे गहन चिकित्सा में हैं.
उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण बुधवार को नर्सिंग होमेां से कोई आधिकारिक दैनिक आंकड़ा प्राप्त नहीं पाया जिससे कुल मृतक संख्या की घोषणा नहीं की जा सकती .
पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले बढ़कर 4,183 हुए
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 4,183 तक पहुंच गई. प्रधानमंत्री इमरान खान ने चिंता जताई कि हालात और बिगड़ सकते हैं और मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही 'हमारे अस्पतालों को इसका सामना करने में दिक्कतें आ सकती हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के मंत्रालय ने बुधवार शाम को अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,076 नमूने जांच के लिए भेजे गए जबकि अब तक कुल 42,159 नमूनों की जांच की गई है.
इसके मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे में चार मरीजों की मौत के साथ ही अब तक 58 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 467 मरीज ठीक हुए हैं। 25 अन्य मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.