हैदराबाद: चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक एक लाख 19 हजार 701 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19 लाख 25 हजार 179 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 445,023 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
न्यूयॉर्क में 10,000 से ज्यादा मौतें
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ितों की संख्या 586,941 तक पहुंच गई है. वहीं 23, 640 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौत की संख्या 10,056 के पार हुई.
इटली में 20,465 मृत
इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ितों की संख्या 159,516 तक पहुंच गई है. वहीं 20,465 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
स्पेन, जर्मनी और फ्रांस का हाल
स्पेन में 17,756 लोगों की अब तक कोरोना के कारण मौत के मामले सामने आ चुके हैं. फ्रांस में 14,967 लोगों की अब तक कोरोना के कारण मौत हुई है. जर्मनी में 3,194 मरीजों की मौत हुई है.
ब्रिटेन में 11 हजार से ज्यादा संक्रमित
दुनिया के अन्य हिस्सों की बात करें तो ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11,329 पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 717 की बढ़ोतरी हुई है.
पिछले कुछ दिनों में रोज़ मरने वालों की संख्या में वृद्धि सबसे कम है. हालांकि, आंकड़ों के संग्रह में देरी के कारण सप्ताहांत के बाद संख्या का घटना असामान्य नहीं है. यह संख्या सिर्फ अस्पताल में होने वाली मौतें ही बताती है.
पाकिस्तानमें 5500 से ज्यादा संक्रमित
पाकिस्तान में 5500 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं देश में 100 से ज्यादा लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
ईरान में 1600 और संक्रमित
मध्य पूर्वी देश ईरान में 1617 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा संक्रमण के कारण 111 और मौतें भी हुईं. देशभर में 73,303 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अब तक कुल 585 लोग संक्रमण के कारण मारे जा चुके हैं.