याउंदे :अफ्रीकी देश कैमरून के पश्चिमी हिस्से में स्थित नमाले गांव में हुए बस हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लोग घायल हुए हैं.
इलाके के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी अबसलाम मोनोनो ने बताया कि 70 सीटों वाली बस पश्चिमी शहर फोउम्बान से राजधानी याउंदे आ रही थी, तभी शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात दो बजे सड़क पर आ रहे लोगों की भीड़ को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई.
उन्होंने बताया, 'बस में सवार अधिकतर यात्री या तो नया साल मनाने अपने परिवार के साथ जा रहे थे या क्रिसमस मनाकर लौट रहे थे या कारोबारी थे जो नए साल के उपहारों को पहुंचाने जा रहे थे. हादसे के बाद गांव के लोग बस में सवार 60 से अधिक यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे.'
पढ़ें-चीन में चाकू से किए गए हमले में सात लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव कर्मी अब भी दुर्घटनाग्रस्त बस का मलबा साफ कर रहे हैं.