अल आरिश : मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई प्रायद्वीप में गुरुवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा किए गए विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को शेख जुवैद नगर ले जा रहे बख्तरबंद वाहन को आईएस ने एक रिमोट नियंत्रित विस्फोटक उपकरण से उड़ा दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए.