दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बोको हराम ने नाइजीरिया में 19 चरवाहों को मौत के घाट उतारा : सूत्र - मवेशी चरवाहों

नाइजीरिया में बोको हराम के जिहादियों ने 19 मवेशी चरवाहों को मौत के घाट उतार दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 16, 2019, 12:02 AM IST

कानो : उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में बोको हराम के जिहादियों ने 19 मवेशी चरवाहों को मौत के घाट उतार दिया है.

असैन्य मिलिशिया सूत्रों और स्थानीय निवासियों ने रविवार को बताया कि जातीय फलानी चरवाहों के मवेशियों को निशाना बनाकर कई सशस्त्र हमले किए गए. इसके बाद उन्होंने बोको हराम पर हमला किया. इससे कैमरून के साथ लगती सीमा के समीप फुहे गांव में संघर्ष शुरू हो गया.

जिहादी विरोधी मिलिशिया के नेता उमर काचाला ने बताया, 'चरमपंथियों ने मुठभेड़ में 19 चरवाहों की गोली मारकर हत्या कर दी.'

काचाला ने बताया कि मृत चरवाहों के शव पुलिस के पास भेजे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-नाइजीरिया : सैन्य चौकी पर हमले में तीन जवान शहीद, 14 हमलावर ढेर

गौरतलब है कि बोको हराम ने किसानों, चरवाहों और लकड़हारों पर उनसे लड़ रही सेना तथा स्थानीय मिलिशिया के लिए जासूसी करने तथा सूचना देने का आरोप लगाते हुए उन पर हमले तेज कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details