दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बोको हराम ने चार ग्रामीणों को मार डाला, चार महिलाओं का अपहरण - महिलाओं का अपहरण

अफ्रीकी महाद्वीप के पश्चिमी चाड में बोको हराम के आतंकियों ने चार ग्रामीणों की हत्या कर दी और चार महिलाओं का अपहरण कर लिया. यह क्षेत्र नाइजीरिया, चाड और कैमरून से लगता है, यहां छोटे द्वीपों में आतंकवादी छिपे रहते हैं और आस-पास के तीनों देशों पर हमला करते रहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

boko haram killled villagers
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 12, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 4:04 PM IST

नदजामेना : बोको हराम के आतंकवादियों ने पश्चिमी चाड में शनिवार को चार ग्रामीणों की हत्या कर दी और चार महिलाओं का अपहरण कर लिया.

स्थानीय गवर्नर और एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह घटना लेक चाड के निकट हुई. यह क्षेत्र नाइजीरिया, चाड और कैमरून से लगता है. यहां के छोटे द्वीपों में आतंकवादी छिपे रहते हैं और इन तीनों देशों पर हमले करते रहते हैं.

सेना के एक सूत्र ने बताया कि रात एक बजे बोको हराम के आतंकवादियों ने अलोम गांव पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और जब आतंकवादी बाहर निकले तो वह अपने साथ चार महिलाओं को बंधक बना कर ले गए.

पढ़ें-ईरान ने माना, 'अनजाने' में मारा गया यूक्रेन विमान

Last Updated : Jan 12, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details