दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बोको हराम के हमले में मारे गए आठ नाइजीरियाई

बोकोहराम के आतंकवादी आए दिन किसानों पर हमले करते हैं. एक बार फिर नाइजीरिया में आतंकियों ने एक गांव पर हमला किया, इसमें आठ लोग मारे गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

बोकोहराम के हमले में आठ नाइजीरियाई मारे गए

By

Published : Sep 1, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:38 AM IST

कानो: पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोको हराम के आतंकवादियों ने किसानों के साथ-साथ एक गांव पर हमला किया. इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा आतंकवादी दो लोगों को अगवा कर ले गए. स्थानीय लोगों और मिलिशिया के सदस्यों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने शुक्रवार की शाम बोर्नो प्रांत की राजधानी मायदूगुरी से 15 किलोमीटर दूर बालुम्री गांव पर हमला किया और चार पुरुषों के सिर धड़ से अलग कर दिए. इसके अलावा आतंकवादी दो लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए.

बोको हराम विरोधी मिलिशिया के सदस्यों ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार को शहर के उपनगर गिदान वाया में एक खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला किया और चार किसानों के सिर धड़ से अलग कर दिए.

पढ़ें:नाइजीरिया में संदिग्ध बोको हरम पर 60 लोगों की हत्या का शक

वहीं बालुम्री गांव के एक निवासी ने बताया कि आतंकवादी शुक्रवार देर शाम हमला करने के लिए पैदल आए थे. उन्होंने बताया, 'उन्होंने हमारे चार लोगों के सिर धड़ से अलग कर दिए और दो को साथ ले गए. आतंकवादी हमारे खाद्य पदार्थ भी साथ ले गए.'

शनिवार को किसानों पर हुए हमले के बारे में मायदूगुरी मिलिशिया नेता बाबूकुरा कोलो ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों ने खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला किया और चार किसानों को मौत के घाट उतार दिया.

उन्होंने बताया, 'किसानों के शव के पास ही उनके सिर मिले हैं. शवों को दोपहर में शहर लाया गया.' गौरतलब है कि बोको हराम आतंकवादी आए दिन किसानों, चरवाहों और लकड़हारों पर हमले करते हैं. उनका मानना है कि ये लोग सैनिकों को उनके बारे में सूचनाएं देते हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details