दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नाइजीरिया में 23 लोगों की नृशंस हत्या, बोको हरम ने की अंधाधुंध फायरिंग - Boko haram news

नाइजीरिया में बोको हरम की बर्बरता का एक और मामला सामने आया है. बोको हरम के बंदूकधारियों ने अंतिम संस्कार से लौट रहे कुछ लोगों पर हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

बोको हरम

By

Published : Jul 28, 2019, 5:16 PM IST

अबूजा:बोको हराम के बंदूकधारियों ने नाइजीरिया के उत्तर पूर्व क्षेत्र के बोर्नो राज्य में 23 लोगों की हत्या कर दी. स्थानीय मिलिशिया और निवासियों ने बताया कि ये लोग एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे.

स्थानीय मिलिशिया नेता बुनु बुकर मुस्तफा ने बताया कि कुछ लोग मैदुगुरी के समीप न्गांजई जिले में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. वापस लौट रहे पुरुषों के एक समूह पर तीन मोटरसाइकिलों पर आए हमलावरों ने गोलियां चला दीं. बता दें यह घटना शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब साढ़े 10 बजे की है.

पढें-बोको हराम के हमले में नाइजीरिया की सेना के 15 सैनिकों की मौत

मुस्तफा ने बताया, 'हमारे लोगों ने घटनास्थल से 23 शव बरामद किए हैं.'

न्गांजई जिले के एक अधिकारी ने घटना और मृतकों की संख्या दोनों की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details