दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बुर्कीना फासो में दो हमलों में करीब 29 लोगों की मौत - insurgency in west africa

पश्चिमी अफ्रीका के देश बुर्कीना फासो में दो अलग-अलग हमलों में 29 लोगों की मौत हो गई है. यह हमला उत्तरी बुर्कीना फासो में हुआ, जो हिंसा से ग्रसित माना जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 9, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:25 PM IST

औगाडौगू: उत्तरी बुर्कीना फासो में दो हमलों में कम से कम 29 लोग मारे गए है. बता दें, यह क्षेत्र जिहादी हिंसा से ग्रस्त है.

सरकार के एक प्रवक्ता रेमिस फुलगेंस डंडजिनौ ने एक बयान में बताया कि बारसोगल्हो क्षेत्र में लोगों और समान को ले जा रहा एक वाहन विस्फोट की चपेट में आ गया, जिससे कम से कम 15 यात्री मारे गए हैं.

सुरक्षा सूत्र ने बताया कि मारे गए लोगों में अधिकतर व्यापारी हैं.

पढ़ें-अफगानिस्तान : राष्ट्रपति गनी के कार्यालय के पास धमाका

प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच करीब 50 किलोमीटर दूर खाद्यान्न ले जा रहे वाहनों पर भी हमला किया गया, इसमें 14 लोग मारे गए.

डंडजिनौ ने बताया कि अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और हमलावरों की तलाश जारी है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details