नियामे : गृह मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि गश्ती दल माली सीमा से लगे उत्तरी नाइजर के ताहुआ क्षेत्र के तिल्लिया में सुरक्षा मिशन से लौट रहा था. जिस समय हमला किया गया. कुल 16 सैनिकों की मौत हुई है और हमले में छह अन्य सैनिक घायल हो गए हैं.
नाइजर में सैन्य गश्ती दल पर घात लगाकर हमला, 16 सैनिकों की मौत - राजधानी नियामे
माली से लगी नाइजर की सीमा के निकट सैन्य गश्त के दौरान घात लगाकर किए गए हमले में नाइजर के 16 सैनिकों की मौत हो गई. साथ ही एक सैनिक के लापता होने की सूचना मिली है. सरकार ने यह जानकारी दी है.
![नाइजर में सैन्य गश्ती दल पर घात लगाकर हमला, 16 सैनिकों की मौत attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11632282-765-11632282-1620077559068.jpg)
attack
यह भी पढ़ें-संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम ने कोविड-19 की 500 करोड़ खुराक के लिए मॉडर्ना के साथ किया करार
रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार नाइजर की सेना ने शुक्रवार रात राजधानी नियामे से लगभग 100 किलोमीटर दूर बेबांगू गांव पर हमले की तैयारी कर रहे संदिग्ध आतंकवादियों के समूह पर हमला कर कम से कम 24 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था.