दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

माली : तीन शहरों में सैन्य शिविरों पर रॉकेट से किए गए हमले - सैन्य शिविरों पर रॉकेट से हमले

माली के तीन शहरों में स्थित सैन्य शिविरों पर रॉकेट से हमले किए गए हैं. इन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिन सैन्य शिविरों को निशाना बनाया गया है, उनमें कई देशों के सैनिक रह रहे हैं.

attack-on-military-bases-in-mali
सैन्य शिविरों पर हमला

By

Published : Nov 30, 2020, 8:11 PM IST

बामाको : उत्तरी माली के कीडाल, गाओ और मेनाका शहरों में स्थित सैन्य शिविरों में सोमवार को एक साथ हमले किए गए. स्थानीय निवासियों और संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इन सैन्य शिविरों में कई देशों के सैनिक रह रहे हैं.

अभी तक इन हमलों की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हमलों के तौर तरीकों से इनके पीछे जेहादी संगठन अलकायदा के होने की आशंका जताई जा रही है.

कीडाल के निवासी सुलेमान मोहम्मद अली ने कहा कि उसने सैन्य शिविर की ओर से दस से अधिक धमाकों की आवाज सुनी. इस शिविर में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक और ऑपरेशन बारखाने से जुड़े फ्रांसीसी सैनिक रह रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने तीनों शहरों पर हुए हमलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कीडाल स्थित सैन्य शिविरों पर रॉकेट से हमले किए गए तथा गाओ और मेनाका में भी इसी प्रकार के हमले हुए.

पढ़ें-श्रीलंका : जेल में कैदियों और पुलिस के बीच झड़प, आठ की मौत, 37 घायल

अभी तक किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हमले के तरीकों को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि इसके पीछे जिहादी संगठन अलकायदा का हाथ हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details