दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्यूनिशियाई तट के पास नौका पलटने से 39 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत - नौका पलटने से 39 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत

ट्यूनीशियाई तटीय क्षेत्र के पास मंगलवार को एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार 93 लोगों में से 39 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत हो गई.

नौका पलटने
नौका पलटने

By

Published : Mar 10, 2021, 7:36 AM IST

ट्यूनिश : ट्यूनीशियाई तटीय क्षेत्र के पास मंगलवार को एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार 93 लोगों में से 39 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत हो गई.

ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण ट्यूनिशिया में सफाक्स शहर के पास जलक्षेत्र में राहत दलों ने शवों को पानी से निकाला.

ट्यूनीशिया के रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार पास में एक दूसरी नौका भी थी और बचाव दलों ने दोनों नौकाओं से कुल 165 प्रवासियों को बचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details