दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इथियोपिया: शरणार्थी शिविर पर हमले की तस्वीरों में क्षतिग्रस्त ढांचे दिखे

इथियोपिया में टिग्रे इलाके के एक शरणार्थी शिविर की उपग्रह से ली गई नई तस्वीरों में 400 से अधिक ढांचे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त देखे गए हैं, जिसके को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह लड़ाकों द्वारा हाल ही में किए गए हमलों के परिणाम हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 17, 2021, 5:48 PM IST

नैरोबी : इथियोपिया में टिग्रे इलाके के एक शरणार्थी शिविर की उपग्रह से ली गई नई तस्वीरों में 400 से अधिक ढांचे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रहे हैं. इस बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि लड़ाकों द्वारा हाल में जानबूझकर किये गए हमले का यह परिणाम है.

ब्रिटेन स्थित गैर लाभकारी संस्था डीएक्स ओपन नेटवर्क द्वारा सामचार एजेंसी एपी के साथ साझा की गई रिपोर्ट में कहा गया है, 'संभवत: 16 जनवरी को आगजनी की घटना हुई जो एक और आकस्मिक सैन्य हमले की घटना है जिसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी को दी गई है.'

उल्लेखनीय है कि एरीट्रिया की सीमा के नजदीक 96 हजार शरणार्थियों को रहने के लिए चार शिविर बनाए गए हैं, जिनमें शिम्बेल्बा भी शामिल है. ये शरणार्थी पिछले साल नवंबर में इथियोपिया की सेना एवं टिग्रे इलाके में विद्रोहियों के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से यहां शरण लिए हुए हैं.

पढ़ें - मध्य अफ्रीकी गणराज्य में विद्रोहियों ने की संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक की हत्या

यह लड़ाई इस शिविर के पास भी हुई और शिम्बेल्बा शिविर सहित दो शिविरों तक सहायता कर्मियों की भी पहुंच नहीं है तथा कई शरणार्थी वहां से भागने को मजबूर हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने इन तस्वीरों के संदर्भ में कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों के घोर उल्लंघन के पुख्ता संकेत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details