दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बोको हराम के हमले में चाड के 92 सैनिकों की मौत

मध्य अफ्रीकी देश चाड में बोको हराम के जिहादियों ने एक हमले में 90 से ज्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया. चाड के राष्ट्रपति ने बताया कि ऐसी जगह किया गया जहां कैमरून, चाड, नाइजर और नाइजीरिया की सीमाएं मिलती हैं.

soldiers killed in boko haram attack
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 25, 2020, 9:45 AM IST

एन जमेना : चाड में बोको हराम के जिहादियों के घातक हमले में देश के 92 सैनिकों की मौत हो गई. चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी इंतो ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह हमला लेक चाड इलाके में बढ़ाई जा रही जिहादी मुहिम के तहत किया गया जहां कैमरून, चाड, नाइजर और नाइजीरिया की सीमाएं मिलती हैं.

राष्ट्रपति ने मंगलवार को बताया कि बामो में रविवार रातभर हुए हमले में 'हमने हमारे 92 सैनिक और अधिकारी खो दिए'. उन्होंने लाक प्रांत में हमलास्थल के दौरे के बाद कहा, 'ऐसा पहली बार है, जब हमने इतनी अधिक संख्या में अपने जवानों को खोया है.'

एक जवान ने बताया कि बामो में हुआ हमला कम से कम सात घंटे चला और मदद के लिए भेजी गई अतिरिक्त सेना को भी निशाना बनाया गया. उन्होंने बताया कि सेना के सशस्त्र वाहनों समेत 24 वाहन नष्ट हो गए हैं और बोको हराम सैन्य हथियारों को नौकाओं के जरिए साथ ले गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'शत्रु ने इस क्षेत्र में हमारी सेना पर बड़ा हमला किया. '

बोको हराम ने लेक चाड घाटी में हालिया महीनों में अपने हमले बढ़ा दिए हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोको हराम के हमलों में 36,000 लोगों की मौत हुई है और करीब 20 लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

पढ़ें-नाइजीरिया में संदिग्ध बोको हरम पर 60 लोगों की हत्या का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details