दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नाइजर में सैन्य शिविर पर हमले में 63 'आतंकवादी' और 25 अन्य की मौत: रक्षा मंत्रालय - Terrorists killed niger

नाइजर में एक सैन्य शिविर पर हमले की खबर सामने आई है. हथियारों से लैस हमलावरों द्वारा किए हमले में 25 लोगों की मौत हो गई वहीं 63 आतंकी भी मारे गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Terrorists-killed-niger
नाइजर हमला

By

Published : Jan 10, 2020, 10:52 AM IST

नियामे : अफ्रीकी देश नाइजर में एक सैन्य शिविर पर हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला किया. इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई और 63 'आतंकवादी' मारे गए.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सुलेमानी गाजोबी ने टेलीविजन पर कहा कि यह हमला माली की सीमा से लगे काफी संवेदनशील क्षेत्र में हुआ. हमालवर वाहनों और मोटरसाइकिलों पर आए थे.

यह हमला पश्चिमी तिलाबेरी के चिनेगोदार क्षेत्र में हुआ जो बुर्किना फासो की सीमा से भी लगा है.

पढ़ें : मिलिशिया हमले में अक्टूबर से कांगो के 60 जवानों की मौत : सेना

प्रवक्ता ने बताया कि नाइजर वायु सेना और सहयोगियों की मदद से जवाबी कार्रवाई की गई और हमलावरों को हमारी सीमा से बाहर निकालने में सफलता हासिल हुई. सहयोगी का मतलब अक्सर अमेरिकी ड्रोन या फिर फ्रांस के विमान या ड्रोन होते हैं.

उन्होंने बताया कि 'मित्र पक्ष' में 25 लोगों की मौत हुई और छह घायल हुए. वहीं दुश्मन पक्ष से 63 आतंकवादी मारे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details