कानो : नाइजीरिया के उत्तरी कादूना राज्य के गांवों में हथियारबंद डाकुओं ने कम से कम 50 लोगों को मार डाला. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
नाइजीरिया में डाकुओं के हमले में 50 लोगों की मौत - robbery attacks
नाइजीरिया के उत्तरी कादूना राज्य के गांवों में हथियारबंद डाकुओं ने कम से कम 50 लोगों को मार डाला है. जानें विस्तार से...
कॉन्सेप्ट इमेज.
नाइजीरिया के एक सांसद ने सोमवार को एएफपी से कहा, 'अभी तक 50 शव बरामद किए गए हैं लेकिन यह संख्या अंतिम नहीं है और मरने वालों की तादाद बढ़ भी सकती है.'
एक स्थानीय नेता के अनुसार गांव वालों ने कथित डाकुओं के खिलाफ स्थानीय सेना का साथ दिया था इसलिए गांव वालों पर हमला किया गया.
Last Updated : Mar 3, 2020, 5:41 AM IST