बमाको : माली में हुए एक संदिग्ध जिहादी हमले में देश के करीब 30 सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए.
सेना के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि यह हमला गाओ के उत्तर में तरकिंत स्थित एक सैन्य शिविर पर गुरुवार तड़के हुआ.
माली के सैन्य बलों ने ट्वीट किया, 'तरकिंत (गाओ) में हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं.'