दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

माली में जिहादी हमले में करीब 30 सैनिकों की मौत - माली के करीब 30 सैनिकों की मौत

माली में हुए एक संदिग्ध जिहादी हमले में देश के करीब 30 सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह पिछले चार महीने में माली की सेना पर हुआ सबसे घातक हमला है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 20, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 1:25 PM IST

बमाको : माली में हुए एक संदिग्ध जिहादी हमले में देश के करीब 30 सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए.

सेना के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि यह हमला गाओ के उत्तर में तरकिंत स्थित एक सैन्य शिविर पर गुरुवार तड़के हुआ.

माली के सैन्य बलों ने ट्वीट किया, 'तरकिंत (गाओ) में हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं.'

इससे पहले सेना ने कहा था कि तरकिंत में उसके शिविर पर 'आतंकवादी हमला' हुआ है. उसने पहले इस हमले में दो सैनिकों की मौत और 10 के घायल होने की जानकारी दी थी.

पढ़ें- नाइजीरिया : लागोस विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 17

यह पिछले चार महीने में माली की सेना पर हुआ सबसे घातक हमला है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details