दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

​​​​​​​सूडान में सैन्य विमान हादसे में बच्चों समेत 18 लोगों की मौत - विमान हादसे में बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

सूडान में एक सैन्य विमान पश्चिमी दरफूर से उड़ान भरने के कुछ ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस दौरान उसमें सवार चार बच्चों सहित 18 लोगों की मौच हो गई. गौरतलब है कि यह विमान हाल ही में हुए दो समूहों में संघर्ष के बाद राहत सामग्री पहुंचाने आया था. जाने विस्तार से ........

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jan 3, 2020, 3:00 PM IST

खारतूम : सूडान में एक सैन्य विमान पश्चिमी दरफूर से उड़ान भरने के कुछ मिनट के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई.

एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को अल जिनीना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पांच मिनट के भीतर सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हाल ही में यहां के दो समूहों के बीच घातक संघर्ष के बाद यह विमान क्षेत्र में जरूरी सहायता पहुंचाने आया था.

प्रवक्ता आमेर मोहम्मद अल-हसन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को एंतोनोव 12 सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोग मारे गए.

पढ़ें-अमेरिका ने हवाई हमले में ईरान के टॉप कमांडर को मार गिराया

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जाएगी.

दरअसल रविवार रात में अल जिनीना में अरब और अफ्रीकी समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई थी और यह सोमवार तक जारी रही. इस दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details