अदीस अबाबा: इथियोपिया के पश्चिमी बेनिशंगुल-गुम्ज क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि इस हफ्ते चरमपंथी संगठन मिलिशिया के हमले में 14 आम नागरिक मारे गए हैं, जबकि सुरक्षा बलों ने इतने ही मिलिशिया उग्रवादियों को मार गिराया है.
इस इलाके में मिलिशिया का यह नया हमला है. हाल के हफ्तों में भी दो हमलों में दर्जनों लोगों की मौत हुई थी. इलाके के सुरक्षा प्रमुख गाशू दुंगज ने दांगुर जिले में हमले और आठ लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एक घायल विदेशी है, लेकिन उसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी.